Dhanbad news:पूर्व में आग लगने से नुकशान हुए मुआवजे की मांग को लेकर सब्जी बाजार के दुकानदारों ने दिया धरना…
1 min read
Dhanbad news:पूर्व में आग लगने से नुकशान हुए मुआवजे की मांग को लेकर सब्जी बाजार के दुकानदारों ने दिया धरना…
NEWSTODAYJ:धनबाद। विगत दिनों पूर्व स्टीलगेट शहीद मैदान में आग में जलकर स्वाहा हुए दुकानों को पुनः बसाए जाने हेतु सरकार से आर्थिक मदद की मांग को लेकर दुकानदारों ने पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। धरना में शामिल हुए भाजपा नेता अंकेश राज ने दुकानदारो की मांगो को जायज बताया। उन्होंने कहा दुकानों में आग लगने से दुकानदार आज सड़क पर आ गए है। इन्हें सरकार से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। जिले में 50 हजार से अधिक फुटपाथ दुकानदार है जिनकी आजीविका का एक मात्र स्रोत दुकान ही है। स्टीलगेट के दुकानदारों को मुआवजा मिलना चाहिए। उनके खिलाफ किये जा रहे षड्यंत्र को बर्दाश नही किया जाएगा दुकानदारों के हक अधिकार के लिए आगे भी जरूरत पड़ने पर शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। दुकानदारो के धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्यामल मुखर्जी ने कहा स्टीलगेट में अगलगी से जिन दुकानों को क्षति पहुँची है उन दुकानों को पक्का करके दुकानों को पुनः अस्तित्व में लाया जाना चाहिए। भारत सरकार ने पूर्व में ही पथ विक्रेता आजीविका अधिनियम पारित कर चुकी है दुर्भाग्य है कि आजतक जिले में फुटपाथ दुकानदारो के लिए बने कानून का अनुपालन नही हो रहा है। वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथ दुकानदारो को बसाने की परिक्रिया केवल कागजो पर है। ऐसी परिस्थिति में आंदोलन ही एक मात्र विकल्प बच गया है।