Dhanbad news:पुलिस ने ऑटो रोकने को बोला पर ऑटो चालक भगाने के क्रम में भरी सावरी के साथ जा गिरा नया बाजार के एक नाले में:चालक सहित कई लोग हुए घायल…
1 min read
Dhanbad news:पुलिस ने ऑटो रोकने को बोला पर ऑटो चालक भगाने के क्रम में भरी सावरी के साथ जा गिरा नया बाजार के एक नाले में:चालक सहित कई लोग हुए घायल…
NEWSTODAYJ:धनबाद नया बाजार ट्रांसपोर्ट के समीप नाले में अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो जा गिरा जिसमें दो पैसेंजर एक ड्राइवर को चोटे आई है फिलहाल तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस वहां पर मौजूद हर वक्त रहती है कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते ऑटो ड्राइवर दिखे मास्क नहीं लगाए हुए थे इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को रुकने को कहा पर ऑटो चालक पुलिस को देखकर भगाना चाहा इसी क्रम में ऑटो नाले में जा गिरा और उसमे बैठे पैसेंजर साथ ऑटो चालक को भी चोटे आई है और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर वहां आसपास के लोगों की मदद से पैसेंजर एवं ड्राइवर को नाले से तत्काल निकाला गया और इलाज बाहर इलाज के लिए पास नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।आसपास भीड़ जुट गई फिलहाल ऑटो को निकालने के लिए कोई प्रक्रिया अभी तक नहीं की गई है।
यहाँ देखे वीडियो।
एक बड़ा हादसा होने से टला है।इस घटना के बाद लोगो ने चर्चा है पुलिस कोरोना के बहाने ऑटो चालकों को परेशान करता है। इसी कारण हर ऑटो वाले नया बाजार सुभाष चौक से भुली चलने वाले पुलिस को देख भगाने लगते है। पर सवाल यह उठता है के अगर सच मे पुलिस कोरोना के नाम से ऑटो चालकों को परेशान करता है तो ये एक छोटा हादसा था कभी भी एक बड़ी हादसा हो सकता है।कोरोना के जो भी सकरकर द्वारा गाइडलाइन है अगर ऑटो चालक मास्क नही पहने है या जो नियम का उलंघन करते है तो उसे पहले समझाया जाए नाकि उसे परेशान किया जाए