Dhanbad news:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिजली सब स्टेशन से लूटी गई दर्जनों बैटरी बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ :धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बिजली सब स्टेशन से पिछले दिनों बड़े पैमाने पर बैटरी की हुई लूट व सुदामडीह, बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र से भी लगातार हो रही चोरी को लेकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के निर्देश पर सिंदरी अनुमंडल में थानों की संयुक्त छापेमारी मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
छापेमारी में एक आरोपित की निशानदेही पर बिजली सब स्टेशन से लूटी गई दर्जनों बैटरी बरामद की गई है। साथ ही झरिया थाना क्षेत्र से एक मारुति कार को भी बरामद किया गया है। मारुति 800 कार में तीन बड़ी बैटरी रखी हुई थी। पुलिस मारुति को जब्त कर झरिया थाना ले आई है।
पुलिस ने इस छापेमारी में लगभग दर्जन भर बैटरी के साथ मारुति कार बरामद किया है। जोरापोखर थाना क्षेत्र में बड़े वाहनों से बैटरी की चोरी होने के बाद पुलिस ने एक चोर की निशानदेही पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त छापामारी में झरिया थाना प्रभारी, पंकज झा, जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह, बोरागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे सहित दलबल के साथ जवान मौजूद थे। हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।