Dhanbad news:पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली गेट के दरवाजे को छेद कर: गोली लगी महिला को मौके पर पहुची पुलिस जुटी जांच में…
1 min read
Dhanbad news:पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली गेट के दरवाजे को छेद कर: गोली लगी महिला को मौके पर पहुची पुलिस जुटी जांच में…
NEWSTODAYJ:धनबाद:कोयलांचल में अपराधी इतने बेलगाम है कि उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है कभी भी फायरिंग और बम बाजी की घटना को अंजाम दे देते हैं भय नहीं होने का कारण है शिकायत के बावजूद कर्यवाई नहीं होना मामला बीती रात के धनसार थाना क्षेत्र का है,दर्शल गांधी रोड में दो गुटों के विवाद में कट्टा से गोली चला दी गई जिसमें दरवाजा को छेद करते हुए गोली महिला को छिटक कर पेट में लगी जिससे महिला जख्मी हो गई . जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई थी। इस संबंध में गौतम झा के पत्नी घायल महिला
घटना अस्थल पर घर के दरवाजे को छेद कर बरामद गोली
सीता झा ने पुलिस को बताया कि रात में छोटू ओझा अपने कुछ सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आए और जबरन पुराने मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे जब मना किया तो उन लोगों ने गुस्से में आकर गेट पर गोली चला दी गेट से छरा टकराकर मेरे पेट में लग गई. जिसके बाद मेरे चिल्लाने पर सभी भाग खड़े हुए.इस संबंध में पीड़ित ने धनसार थाने में शिकायत दर्ज कराई है इधर घनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने कहा है कि दोनों गुटों में विवाद चल रहा है गोली क्यों और किसने चलाई इसकी जांच की जा रही है.
जिसने भी गोली चलाई है उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी बताया जाता है कि 21 मार्च को पुराने विवाद को लेकर छोटू ओझा और रिशु के बीच जमकर मारपीट हुई थी मारपीट के दौरान छोटू ओझा बुरी तरह जख्मी हो गया था वहीं दूसरे पक्ष के भाजपा नेता दिलीप सिंह और रिशु झा भी चोटिल हो गए थे दोनों की शिकायत पर धनसार पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज किया था एक पक्ष के छोटू ओझा व दूसरे पक्ष के सीता झा ने मामला दर्ज कराया था तब से दोनों गुटों में तनाव चल रहा है. लेकिन पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने से दबंगों का मन बड़ा हुआ था.