Dhanbad news:पुटकी एवं निरसा में सीएनजी स्टेशनों का होगा उद्घाटन….
1 min read
Dhanbad news:पुटकी एवं निरसा में सीएनजी स्टेशनों का होगा उद्घाटन….
NEWSTODAYJ_धनबाद : जिले में पहली बार पुटकी एवं निरसा में सीएनजी स्टेशनों को मंगलवार से प्रारंभ किया जाएगा।
इस संबंध में गेल गैस के श्री सागर सक्सेना ने बताया कि निरसा के निरसा सर्विस सेंटर में मंगलवार सुबह 9:00 बजे सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही पुटकी के गुप्ता पेट्रोलियम में सुबह 11:00 बजे सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक गैस डीजल एवं पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा गेल गैस लिमिटेड को गिरिडीह तथा धनबाद जिले में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news: ईसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस,किए जोरदार प्रदर्शन
योजना के तहत जिला अंतर्गत भविष्य में 15 सीएनजी स्टेशन और लगभग 51000 परिवार को पाइप्ड प्राकृतिक गैस से जोड़ा जाएगा। साथ ही औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को भी प्राकृतिक गैस से जोड़ा जाएगा।