Dhanbad news:पी. के. रॉय महाविद्यालय BCA में नामांकित छात्रों की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ के द्वारा कॉलेज प्राचार्य का किया गया घेराव
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:पी. के. रॉय महाविद्यालय के सत्र – (2021-24) BCA में नामांकित छात्रों की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ के द्वारा कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया गया और कॉलेज मैन गेट के समीप जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। जिसका नेतृत्व छात्र नेता विशाल महतो ने किया।
विशाल महतो ने बताया कि पी. के. रॉय महाविद्यालय में छात्रों को BCA का कोर्स बताकर नामांकन लिया गया हे और अब उनकी पढ़ाई व सिलेबस भी B.Sc in Computer Application का दिया जा रहा है। छात्र जब सेम – 1 की परीक्षा फॉर्म भर रहे तो उन्हें BCA का ऑपशन ही आ रहा पता करने पर ज्ञात होता है कि पी. के. रॉय महाविद्यालय में BCA कोर्स की अनुमति है ही नही।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसाई से ढाई लाख की छिनतई, मामले की जाँच में जुटी पुलिस
कॉलेज प्राचार्य के से मिलने का बाद कॉलेज प्राचार्य का स्पष्ट कहना है कि कॉलेज के द्वारा विश्वविद्यालय में B.Sc in Computer Application का ही प्रोपोजल दिया गया था, चांसलर पोर्टल में कोर्स मैपिंग में ही गलती हुई हैं।
नामांकन सेल के चेयरमैन में डॉ नामित गुप्ता से भी छात्र संघ मिला मिलने पर चेयरमैन का कहना है कि कोर्स मैपिंग में कॉलेज से पूछे जाने की बाद ही BCA डाला गया है।
छात्रों को संबोधन करते हुए विशाल महतो ने कहा कि छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हुई हैं छात्रों के पास प्रमाण हैं। बहुत से छात्र जो दूर दराज के है सभी ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट से जानकारी ली थी जिसमे पी. के. रॉय कॉलेज में BCA का कोर्स होता है यह दिखाया गया है।
यह देखने के बाद छात्र सभी चांसलर पोर्टल में भी BCA में ही नामांकन लिए थे उनका पैमेंट स्लीप ओर यंहा तक उनके रजिस्ट्रेशन स्लिप में भी BCA आया है।
लेकिन अब कहा जा रहा है की महाविद्यालय में BCA कोर्स होता ही नही है सभी छात्रों का कहना है कि उन्हें यह पता होता तो वे अपना नामांकन ही नही कराते उनका एक साल ओर पैसा भी बर्बाद हो गया है।
इस तरह की स्तिथि पिछले सत्र में भी हुई थी लेकिन उसे अब तक सुधारा नही गया इसी पर जब विशाल महतो के द्वारा प्राचार्य से सवाल पूछा गया कि जब यह पोर्टल पर सुधारी नही गयी थी तब कॉलेज प्रशासन को छात्रों के नामांकन के समय छात्रों को जागरूक क्यों नही किया गया इस सवाल पर कॉलेज प्राचार्य ने अपनी गलती स्वीकार की।
आजसू छात्र संघ इसे गलती नही धोखाधड़ी समझती हैं छात्रों के साथ खेलवाड़ आजसू कभी बर्दाश्त नही करेगी।
इस मामले को लेकर जल्द ही कुलपति से मिलकर शिकायत की जाएगी।