Dhanbad news:पार्षद प्रत्यासी को मिली गोली मारने की धमकी बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज….
1 min read
पार्षद प्रत्यासी को मिली गोली मारने की धमकी बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज….
NEWSTODAYJ_धनबाद:वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रत्यासी सोहेल उर्फ रजलु को जान से मारने की धमकी दी गई है।
इस मामले को लेकर पार्षद प्रत्यासी अस्थनीय थाने में लिखित सिकायत दी है।
आप को बतादे नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 19 से पार्षद प्रत्यासी के लिए सोहेल उर्फ रजलु खड़े हुए है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इलाजरत युवक से मिलने पहुंचे, एवं उसके साथ हुए अन्याय को लेकर विरोध जताया
फेसबुक के कमेंट बॉक्स में खान नामक एक सख्स के द्वारा गाली गलौज व गोली मारने की धमकी दी जा रही है।
इस मामले को लेकर पार्षद प्रत्यासी सोहेल उर्फ रजलु ने न्यूज़ टुडे झारखंड से अपनी बातें रखी व पुलिस प्रशासन ने जांच करने की बात कही।