Dhanbad news:पार्षद प्रत्याशी के सहयोग से वार्ड 17 में लगाया गया कैंप 120 लोगों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन…
1 min read
NEWSTODAYJ_भुली:पार्षद प्रत्यासी के सहयोग से वार्ड नंबर 17 में लगाया गया कोवैक्सीन का कैम्प जहाँ 120 लोगो को पहला डोज लगाया गया एवम 60 लोगो को सैकेंड डोज भी दिया गया।
वार्ड नंबर 17 के याहिया नगर के प्रांगण में यह कैम्प लगाया गया।
कैम्प के दौरान पार्षद प्रत्यासी के द्वारा लोगो के बीच मास्क व सेनेटाइजर भी दिया गया एवं सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हए कैम्प में वैक्सीनेशन दिया गया
वहीँ पार्षद प्रत्यासी शमशूल होदा ने मीडिया को बताया के बढ़ते कोरोना को लेकर यह कैम्प लगाया गया है।
इस कैम्प में जिला प्रसाशन के द्वारा कोवैक्सीन टीका की
व्यवस्था कराई गई जहाँ कुल 180 लोगो को टिका लगाया गया,