dhanbad news:पाथरबंगला दलितटोला में 45 इंदिरा आवास का छत जर्जर, मंडराती मौत के बीच रहने को विवश है लोग….
1 min read
dhanbad news:पाथरबंगला दलितटोला में 45 इंदिरा आवास का छत जर्जर, मंडराती मौत के बीच रहने को विवश है लोग….
NEWSTODAYJ_Dhanbad news: पाथरबंगला दलितटोला में सोमवार की सुबह एक इंदिरा आवास का जर्जर छत टूट कर गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
परिवार के लोग बाल बाल बच गये। घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य आवास के बाहर खड़े थे और बच्चे खेल रहे थे। घटना के दौरान जशोदा देवी का पूरा परिवार बाल बाल बच गया। वह खाना बनाने के लिए कमरे में जा ही रही थी कि उसी समय भरभराकर छत गिर पड़ा।टोला के प्यारेलाल चन्द्रवंशी ने बताया कि बनाया गया इंदिरा आवास 1995 में ही बना था।
45 इंदिरा आवास है, इस 45 इंदिरा आवास में करीब 200 परिवार रहते है, सभी आवास धीरे धीरे जर्जर होता गया। लेकिन मरम्मति नहीं हुई। पूर्व में भी आवासों के छत गिरे थे। कई बार जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। आंदोलन के माध्यम से भी जिला प्रसासन को जगाने की कोशिश की गई।
मगर कुछ नही हुआ, सभी आवासों का हालत काफी जर्जर है, कभी भी अप्रिय घटना घट सकती हैं , अगर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती हे तो जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा।