
BCCL कर्मी पति के नापाक हरकतों से तंग आकर पत्नी ने छोड़ा घर
पत्नी ने पति पर लगाए कई संगीन आरोप बच्चों के भविष्य खराब होने की सता रही है चिंता
NEWSTODAYJ_धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी दिलीप सिंह उर्फ ददन की पत्नी राधा देवी ने अपने ही पति के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाते हुए घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गई है ।
पत्नी द्वारा बताया जा रहा है पति के द्वारा पत्नी राधा देवी के साथ आये दिन मारपीट तथा कई संगीन आरोप लगाने के बाद पत्नी को घर छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया है
जिसके बाद पत्नी आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है। बात करें पुलिस प्रशासन की तो वहां से भी उनको खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा है और आज राधा देवी को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है।