Dhanbad news:पति के देहांत होने के बाद महिला को ससुराल वाले कर रहे हैं प्रताड़ित,जान मरने की दे रहे धमकी
1 min read
NEWSTODAYJ_Jharia:पति का देहांत होते ही ससुराल वाले कर रहे हैं प्रताड़ित आए दिन जान से मारने की देते हैं धमकी पुलिस से लगा रहे है गुहार
जी हां हम बात कर रहे हैं झरिया के जामाडोबा बड़की ताड़ की रहने वाली गुलशन खातून की गुलशन खातून का कहना है कि 1 वर्ष पूर्व हमारे पति का देहांत हो गया जिसके बाद जेठ जेठानी तरह तरह के हड़कंडे अपना कर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं आए दिन कुछ न कुछ बात पर हमारे साथ मार पीट एवं जान से मारने की धमकी देते रहते हैं
हद तो यह हो गई कि आज मेरे घर में घुस कर मेरे साथ एवमं मेरे बच्चे के साथ मार पीट करते हुए घर का समान बाहर फेंक दिया मेरे पति का स्वर्गवास हो गया है मेरी सिर्फ पांच बेटी है एक छोटी सी दुकान चला कर बच्चों का पालन पोषण करते है लेकिन आए दिन मेरे साथ मार पीट करते है मैं पांच बेटियों को लेकर कहा जाऊ अब पुलिस से गुहार लगा रहे है