
DHANBAD : डॉन फहीम खान के करीबी नन्हे खान मर्डर केस में पुलिस ने शूटर समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी प्रिंस खान के फार्म हाउस से की गई है। उनके पास से पुलिस को दो पिस्टल, 6 गोली, 8 मोबाइल, 8 बम और एक बाइक मिला है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:गैस टैंकर चालक हत्या मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस खान के फार्म हाउस में नन्हे हत्याकांड में शामिल कुछ लोगों के जमा होने की सूचना मिली थी।
गठित टीम ने बिना देर किये छापेमारी की, जिसमें मो रशीद हसन, डिक्की अंसारी, आजाद आलम उर्फ़ आजाद खान, अरशद खान, मो शाहबाज आलम, मो सद्दाम कुरैशी, मो. अनवर उर्फ़ रहमत को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां याद दिला दें कि 25 नवम्बर को छापामारी कर पुलिस ने प्रिंस खान की मां नासरीन समेत तीन को गिरफ्तार किया था।