Dhanbad news:धनबाद में जल्द मिलेगा ट्रैफिक से निजात बैंक मोड़ पुराना बाजार से मिलने वाली सड़क जोड़ने के लिए सब-वे का निर्माण
1 min read
Dhanbad news:धनबाद में जल्द मिलेगा ट्रैफिक से निजात बैंक मोड़ पुराना बाजार से मिलने वाली सड़क जोड़ने के लिए सब-वे का निर्माण
NEWSTODAYJ_dhanbad news: रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर को बैंक मोड़-पुराना बाजार से मिलने वाली सड़क से जोड़ने के लिए अंडरपास (सब-वे) का निर्माण किया जा रहा है। अंडरपास के कंक्रीट सांचे को तैयार कर लिया गया है। रविवार को क्रेन से सांचे को व्यवस्थित किया गया। वहीं मंगलवार को यार्ड की रेल पटरी के नीचे मिट्टी खोद कर अंडरपास के सांचे को उसके अंदर डालने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बता दें कि बैंक मोड़-पुराना बाजार सड़क से दक्षिणी छोर के रेलवे फाटक तक रेलवे ने चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है। अब यार्ड की लाइन के लिए बने रेलवे क्रासिंग के नीचे से सब-वे के जरिए स्टेशन तक आने वाली सड़क को जोड़ने का काम चल रहा है ताकि दक्षिणी छोर से आने वाली गाड़ियां सरपट दौड़ लगाते हुए आसानी से स्टेशन तक पहुंच जाएं। अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा होते ही बैंक मोड़ ओवरब्रिज का भी दबाव घट जाएगा। शहर को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी। सब-वे को लांच करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के साथ-साथ सिग्नल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही काम पूरा किया जाएगा।
वही धन्यवाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडे ने मीडिया को बताया कि बहुत जल्द ही सबवे का लॉन्चिंग कर दिया जाएगा जिससे यात्री को आने-जाने की सुविधा आसान हो जाएगी यह सबवे निर्माण की लागत लगभग 5 करोड़ रुपए से की जा रही है।