Dhanbad news:धनबाद नगर निगम के द्वारा कचरा डंपिंग कंपैक्टर मसीन को लेकर विरोध…
1 min read
Dhanbad news:धनबाद नगर निगम के द्वारा कचरा डंपिंग कंपैक्टर मसीन को लेकर विरोध…
NEWSTODAYJ:धनबाद: बलियापुर पंचायत में रघुनाथपुर गांव स्थित धनबाद नगर निगम के द्वारा कचरा डंपिंग कंपैक्टर मशीन लगाया जा रहा है जिसके विरोध में रघुनाथपुर पंचायत के लोगों ने आज नगर निगम के विरोध में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया,वही धरणार्थियी ने कहा कि आज हम लोग धनबाद नगर निगम के विरोध में एक दिवसीय धरना दिए हैं इसका मुख्य कारण क्या है कि धनबाद नगर निगम मनमाना तरीके से रघुनाथपुर गांव में गलत ढंग से वहां पर कचरा डंपिंग कंपैक्टर मशीन लगा रहा है इसके वजह से वहां के लोगों को गंदगी के कारण रहना मुश्किल हो जाएगा ऐसे में हम गांव वासी स्वच्छ वातावरण से वंचित हो जाएंगे उन्होंने धनबाद नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि उक्त जहां पर पंपिंग मशीन ना लगाई जाए अन्यथा आज धरना के माध्यम से चेतावनी दे रहे हैं आगे हम लोग पुरजोर आंदोलन भी करेंगे ।