Dhanbad news:धनबाद डिस्ट्रिक डीलर असोसीयसन के महासचिव व्यापारी उधमियों की समश्याओं को लेकर बीसीसीएल के चेयरमैन से मिले
1 min read
NEWSTODAYJ _धनबाद डिस्ट्रिक डीलर असोसीयसन के महासचिव प्रभात सुरोलिया व्यापारी उधमियों की समश्याओं को लेकर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के चेयरमन सह प्रबंध निदेशक श्री समिरन दत्ता से मिले.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:धनबाद में जनवरी-फरवरी में 70 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 60 लोगों की मौत
उन्हे इसके लिए एक ज्ञापन भी सौम्पा, इसके पूर्व भी इस संगठन ने मांग रखी थी की दो लाख रुपये मूल्य के समानो की खरीद स्थानीय व्यापारीओं एवं उधमियों से लोकल टेंडर के माध्यम से खरीदे ताकि स्थानीय लोगों की रोजी रोटी बची रहे आज ई टेंडर एवं जेम् पोर्टल के माध्यम से खरीद होने से बाहर के लोगों को काम मिल रहा है स्थानीय को कुछ हासिल नही हो रहा है। इसके अलावा BCCL एवं शहर की बेहतरी के अन्य मुद्दों पर भी वार्ता हुई सी एम डी ने सभी मुद्दों पर ठोस कारवाई का आस्वाशन दिया।