
NEWSTODAYJ_धनबाद:आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट करवाया जिसे पांच श्रेणियों में रखा गया था।
वेडिंग, जर्नलिज्म,नेचर, फैशन और मोबाइल क्लिक। सभी श्रेणियों में देश भर से भारी संख्या में प्रविष्टियां आई थी। कॉन्टेस्ट का परिणाम आज प्रतियोगिता के जज गुरिंदर ओसन (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया), उमेश गोगना (ब्रांड एम्बेसडर,सोनी), राजीव रंजन सिन्हा (ट्रैवल फोटोग्राफर) तथा अभ्रनील मालाकार (ब्रांड एम्बेसडर निकॉन एण्ड गोडैक्स) द्वारा घोषित किया गया। सभी श्रेणियों से तीन-तीन विजेताओं का चयन किया गया।
वेडिंग में –
प्रथम- जीतू सोरेन (जमशेदपुर)
द्वितीय – साजिद शाह (बोकारो स्टील सिटी)
तृतीय – विजय कुमार (धनबाद)
जर्नलिज्म में –
प्रथम – शांतनु बोस (कोलकाता)
द्वितीय – आकाश भारद्वाज (धनबाद)
तृतीय – सूरज थॉमस (केरला)
नेचर में –
प्रथम – देवराज रॉय (कोलकाता)
द्वितीय – एनामुल कबीर (पश्चिम बंगाल)
तृतीय – प्रफुल्ल महतो (धनबाद)
फैशन में –
प्रथम – संतोष मिश्रा (धनबाद)
द्वितीय – विकास कुमार सिंह (धनबाद)
तृतीय – विकास कुमार शर्मा (जमशेदपुर)
मोबाइल क्लिक में –
प्रथम – शुभोजीत मुखर्जी (नवी मुंबई)
द्वितीय – राजकुमार सिंह (धनबाद
तृतीय – आशीष चक्रवर्ती (धनबाद)
विजेता रहे। धनबाद के फोटोग्राफर्स ने लगभग हर कैटेगरी में बाज़ी मारी। पंद्रह विजेताओं में से सात विजेता धनबाद के बने। एसोसिएशन की ओर से सभी विजेताओं को बधाई दी गई।