Dhanbad news:धनबाद जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई सहित पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर निकाली गई साइकिल रैली..
1 min read
Dhanbad news:धनबाद जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई सहित पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर निकाली गई साइकिल रैली…
NEWSTODAYJ_धनबाद: कांग्रेस पार्टी की प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लेकर बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से बढ़ती महंगाई सहित पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धनबाद कांग्रेस कार्यालय से रिक्शा और साइकिल रैली निकाली जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप तक गई और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.
इस दौरान धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जहीर अंसारी ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है और महंगाई चरम पर है जिसे लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. कहा कि मंगाई से आम लोगों की कमर टूट गई है. जिसे लेकर बुधवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत धनबाद में भी रिक्शा और साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही ग्रीन वियू पेट्रोल पंप के पास हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. कहा अगर बढ़ती महंगाई पर सरकार नियंत्रण नहीं करती है तो आने वाले समय में भी हम लोग लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे