Dhanbad news:धनबाद के युवाओं ने जैविक खेती कर न सिर्फ सब्जियों को उगाया बल्कि बाजार में मिलने वाले सभी फलों की भी खेती कर रहे……
1 min read
Dhanbad news:धनबाद के युवाओं ने जैविक खेती कर न सिर्फ सब्जियों को उगाया बल्कि बाजार में मिलने वाले सभी फलों की भी खेती कर रहे……
NEWSTODAYJ_धनबाद:- अगर हौसले बुलंद हो तो कोई काम मुश्किल नही होता ।कुछ ऐसा ही कर दिखाया धनबाद के युवाओं ने ।कोयलांचल राजधानी कहे जाने वाले धनबाद के इन युवाओं ने जैविक खेती कर न सिर्फ सब्जियों को उगाया बल्कि बाजार में मिलने वाले सभी फलों की भी खेती कर रहे है ।रवि निषाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।इन्होंने दिल्ली में नौकरी छोड़ धनबाद में जैविक खेती के माध्यम से सब्जियों को उगाना शुरू किया।
इस दौरान कई मुश्किलें का सामान भी करना पड़ा पर हार नही माने ।धीरे धीरे एक टीम बनती गई और इन्होंने रिसर्च सेंटर भी खोला आज वैज्ञानिक तरीको से सेब , अनानस, चीकू , अमरूद , तरबूज समेत कई फलों की खेती करते नज़र आ रहे है ।साथ ही कई सब्जियां भी यंहा उगाया जा रहा है ।हम यह कह सकते है कि आज जैविक खेती कर यह लोगों को एक प्रेरणा देने का काम भी कर रहे है ।लोग जैविक खेती के माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बना सकते है ।