Dhanbad news:दो हाईवा के टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत…
1 min read
Dhanbad news:दो हाईवा के टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत…
NEWSTODAYJ:धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह कांटा के पास दो हाईवा आपस में जोरदार टकरा गई जिस कारण 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई बाकी दो खलासी को गंभीर अवस्था में स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा गया है बताया जाता है कि दोनों हाईवा काफी स्पीड में आमने सामने से आ जा रहे थे अचानक दोनों आपस में असंतुलित होकर के टकरा गई जिस कारण से वहीं से पास कर रहे एक राहगीर की भी चपेट में आ जाने से मौत हो गई है राहगीर सिनीडीह का ही रहने वाला बताया जाता है स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्साइड रोड चालू नहीं होने के कारण एक ही साइड से दोनों गाड़ियां आना जाने के क्रम में टक्कर हुई है इस रोड पर गाड़ियां बहुत ही स्पीड में चलती है।
मधुबन थाना प्रभारी ने बताया कि 3 की मौत हो गई है और दो घायलों को इलाज के लिए भेजा गया स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज में भेजने के में काफी मदद की है दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी है।