Dhanbad news:दो ट्रको की भिड़ंत,ड्राइवर हुआ घायल सड़क पर बहता रहा डीजल,फिर पहुँची पुलिस…
1 min read
Dhanbad news:दो ट्रको की भिड़ंत,ड्राइवर हुआ घायल सड़क पर बहता रहा डीजल,फिर पहुँची पुलिस…
NEWSTODAYJ:dhanbad news:जिले के जोडापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार के समीप शनिवार की देर रात दो ट्रकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर
टक्कर के बाद शिवम नामक एक ट्रक ड्राइवर हुआ घायल।ट्रक क्षतिग्रस्त होने के कारण टँकी का पूरा डीजल सड़क पर जा गिरा
घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए चासनाला अस्पताल में भर्ती कराया
वही घटना के बाद देखकर प्रतीत हो रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था जिस कारण यह घटना घटी और एक बड़ी घटना होने से सड़क के आस पास के लोग बचे