Dhanbad news:दो गुटों में जमकर मारपीट,तीन से चार लोग घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी में रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में तीन से चार लोगों के घायल हो गए. मामले में एक पक्ष की ओर से लिखित शिकायत भी चिरकुंडा थाना में दर्ज करवाई गई है.
कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले सूरज गोस्वामी का कहना है कि शनिवार रात दस बजे बिट्टू महतो, अजय महतो, स्वरूप महतो, आनंद महतो, धीरज महतो, विक्की महतो, निखिल महतो और विकास महतो शराब के नशे में मोहल्ले में युवतियों और महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे.
उनके और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी वहां से फरार हो गए. रविवार की सुबह बिट्टू महतो और अजय महतो की मां ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से उनके पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. इस दौरान बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक वे भागने में सफल रहे.
वहीं, दूसरे पक्ष मुन्नी देवी का कहना है कि उसके बेटा के साथ भी मारपीट की गई जबकि उन लोगों दुर्व्यवहार भी किया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश गोस्वामी ने लिखित शिकायत की है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से फिलहाल कोई शिकायत नहीं की गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी