Dhanbad news:देशव्यापी विरोध दिवस, अल्पसंख्यकओं पर बढ़ते हमले के खिलाफ जलूस निकाला गया
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:लोकल कमेटी के तत्वधान में इंदिरा चौक झरिया में देशव्यापी विरोध दिवस, अल्पसंख्यकओं पर बढ़ते हमले के खिलाफ जलूस निकाला गया
यह भी पढ़े…Dhanbad news:मेडिकल कर्मियों तथा चिकित्सकों ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली
जुलुस इंदिरा चौक से होते हुए पूरा झरिया शहर का भम्रण करतें हुए पुनः इंदिरा चौक पहुचे। सभी अपने हाथो में तख्तियां लेकर मोदी सरकार अल्पसंख्यक पर हमला बंद करो, भारत के हैं चार सिपाही, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई।
सांप्रदायिक सौहार्द्र की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। शहीद अशफाक उल्ला खान के देश में मनुवाद विचार नहीं चलेगा, नारे लगा रहे थे।