Dhanbad news:देर रात उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण:ऑन द स्पॉट कराया कॉफी मशीन इंस्टॉल…
1 min read
Dhanbad news:देर रात उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण:ऑन द स्पॉट कराया कॉफी मशीन इंस्टॉल…
NEWSTODAYJ:धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने आज देर रात सदर अस्पताल के नवनिर्मित आईसीयू एवं नन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मरीज, मरीजों के अटेंडेंट, नर्स, नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, सहित अन्य कर्मियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही कई मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट को देखा. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट कॉफी मशीन को इंस्टॉल कराया तथा कर्मियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था एवं नर्स के लिए चेंजिंग रूम उपलब्ध कराया।
उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में जो भी कमियां सामने आई है उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।उन्होंने सभी कर्मियों को मरीजों की बेहतर तरीके से देखभाल एवं उपचार करने, समय पर दवाइयां देने, ऑक्सीजन सप्लाई तथा अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, डीएमएफटी के शुभम सिंघल. नितिन कुमार पाठक भी उपस्थित थे।