Dhanbad news:बंद खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से युवक गंभीर रूप से घायल,बोकारो रेफर
1 min read
NEWSTODAYJ_निरसा: बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी परियोजना के बंद पड़े आउट सोर्सिंग में कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले गए। लेकिन उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो जाने की सलाह दी गयी।
घायल युवक को परिजनों ने लेकर बोकारो निकल गए है। जानकारी के अनुसार रोजना की तरह सैकड़ो महिला,पुरुष एवं बच्चें खदान में घुस कर कोयला चुन रहे थे। इसी दौरान चाल धंसने से तीन तल्ला निवासी सूरज नामक युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे कान व कमर में गंभीर चोट लगी है। जबकि परिजनों का कहना है कि गाड़ी चलाने के कारण गिर गया है
।वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि चाल गिरने से घायल हुआ है। इधर घटना के समय लोग भाग निकले लेकिन उसके बाद फिर से खनन चालू हो गया। बताया जाता है कि कोयला पंचेत ओपी क्षेत्र के लेदाहरिया एवं केथारडीह के अवैध भट्ठों में खपाया जाता है।
इधर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की पुष्टि नहीं की जा रही है।