Dhanbad news:थाना प्रभारी के फेसबुक आईडी हैक,कर मांगे जा रहे रुपये:आप भी हो जाए सावधान…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:जिले में इन दिनों लोगो का फेसबुक आईडी हैक किया जा रहा है। हैक कर लोगों से दोस्त बनकर पैसे की मांग किया जा रहा है। बोला जाता है की बीमार है या फिर और भी कई तरह के बहाने बनाये जाते है
जल्दी से मेरे खाता में पैसा ट्रांसफर कर दीजिए। कई युवक इसका शिकार होने से बच गए है। अंतिम समय मे इस साइबर ठगी का शिकार होने से बच रहे है लोग
ताजा मामला है धनबाद जिले के भूली ओपी प्रभारी संदीप बघवार का किसी ने फेसबुक आईडी हैक कर लिया हैं और उनके फेसबुक फ्रेंड से पैसे की मांग की जा रही है।
फिलहाल संदीप बघवार ने इस मामले की सूचना सायबर थाने को दे दिया है जिसपर सायबर पुलिस जाँच में जुट गई है।