Dhanbad news:थाना परिसर से फरार बाइक चोर आरोपी:लाखो रुपये के साथ गिरफतार
1 min read
Dhanbad: भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमन सोसाइटी गेट नंबर – 4 के समीप से बीते 17 जुन को बाइक चोरी गई थी जिसकी शिकायत के बाद के बाद 18 जुन को बाइक चोर राजेन्द् महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भूली ओपी ले गई जहां आरोपी फरार हो गया था.
बैंक मोड़ व भूली पुलिस की उपलब्धि महीनों से चोर की तलाश में थी पुलिस
उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई जिसे मंगलवार 12 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया.13 जुलाई को बैंक मोड़ थाना में प्रेस वार्ता कर धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरबिंद कुमार बिन्हा ने बताया की फरार आरोपी राजेन्द् महतो को गुप्त सूचना पर बाईपास रोड कासीटांड से गिरफ्तार किया गया.
यहाँ देखे वीडियो।
बताया गया की फरार आरोपी राजेन्द्र महतो का पेशा ही चोरी का रहा हैं ये भूली ओपी से फरार होने के बाद बोकारो जिला के संथलडीह में 4 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया इसके खिलाफ बोकारो के पिंडराजोर थाना में भी कांड संख्या 457 / 380 भादवि अंकित हैं. इसके पास से चोरी के 1 लाख 85 हजार रुपया नगद, एक मोबाइल भी बरामद किया गया हैं. जांच टीम मुख्य रूप से बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह थे जिनके द्वारा लगातार प्रयास से सफलता मिली हैं.
जानकारी हो की पकड़ा गया आरोपी राजेन्द्र महतो चोरी का बाइक Jh 10 bn 3564 बेचने के लिए वासेपुर आरा मोड कबाड़ी पट्टी पहुंचा था
जहां बाइक मालिक ने बाइक को देखकर पहचान लिया जिसके बाद बाइक चोर को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी गई फिर बैंक और पुलिस को सूचना दी गई बैंक मोड पुलिस बाइक चोर राजेंद्र महतो को पकड़कर भूली ओपी को सौप दिया जहां से आरोपी फरार हो गया था.