Dhanbad news:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन ने आज भारत बंद का आहवान,विपक्षियों ने किया विरोध प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन ने आज भारत बंद का आहवान किया था।वहीं सीपीएम, जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी ने उनके समर्थन में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया ।जिससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं पत्रकारों से बात करते हुए।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:शव के साथ परिजनों के तीन दिनों तक प्रदर्शन के बाद जागी बीसीसीएल,आश्रितों को दी नौकरी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बैजेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियां भारत बंद का समर्थन कर रही हैं।पूरे देश में भारत बंद हैं।और आज जो एक दुक्के गाड़िया सड़क पर दिख रही हैं।ओ सभी गाड़िया बीजेपी की हैं।और उन्होंने कहा कि तीनों कृषि क़ानूनों को जबरन पास कर दिया है।
सभी विपक्षी दलों ने मांग की तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले।और जो गरीब किसान हैं।उनके लिए ये खराब विल हैं।वहीं जेएमएम के जिलाध्यक्ष रमेश टुड्डू ने कहा कि धनबाद की जनता बंदी का समर्थन स्वेच्छा से कर रही हैं।जिस कानून का किसानों को आवस्यकता ही नहीं हैं।फिर क्यों किसानों को थोपा जा रहा है।इसका मतलब साफ है की भाजपा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की साजिश हैं।