Dhanbad news:ताबड़तोड़ फायरिंग वाले घटना स्थल पहुचे सिटी एसपी आर रामकुमार,बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू,मामले की हो रही है जांच
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा कतरास थाना अंतर्गत राजस्थानी धर्मशाला के समीप बीती रात हुए ताबड़तोड़ फायरिंग घटना स्थल पहुचे सिटी एसपी आर रामकुमार,बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी है उपस्थित।
कर रहे सभी दृष्टिकोण से जांच।अब तक नही मिल पाया है पुलिस को कोई सुराग।
दो बाइक सवार अपराधियों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में नीरज तिवारी नाम के युवक की हो गई थी मौत, दो अन्य रौनक गुप्ता,रोहित तिवारी भी हुए है घायल।
गेंगस्टर अमन सिंह का नाम घटना से जुड़ा,अवैध कोयला कारोबार से जुड़ा है मामला।