Dhanbad news:ढुलू महतो समर्थक तथा दूसरे गुट में जमकर मारपीट,विधायक के ख़िलाफ़ जमकर हुई नारेबाजी,किया गया पुतला दहन
1 min read
–विधायक समर्थक मजदूर मुंशी तथा दूसरे गुट के मजदूर मुंशी में जमकर मारपीट, एक पक्ष ने किया था बन्द,दूसरे पक्ष ने किया विरोध, विधायक के ख़िलाफ़ जमकर हुई नारेबाजी,किया गया पुतला दहन,पुलिस व सीआईएसएफ कराते रहे दोनों पक्षो को शांत
NEWSTODAYJ_Baghmara:दर्सल मामला है बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलयरी का जहाँ विधायक ढुलू महतो समर्थक तथा दूसरे गुट के नेतृत्व कर रहे माले नेता सह मजदूर नेता बलदेव वर्मा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई।
मौके पर तनाव बना हुआ है।पुलिस,सीआईएसएफ स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास करती रही लेकिन दोनों गुट आपस मे टकरा गए जिसके बाद जमकर मारपीट की घटना हुई।
बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-02 क्षेत्र अंतर्गत
नदखुरकी कोलडम्प के बाघमारा विधायक समर्थक मुंशीयों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बकाया मुंशियाना की मांग को लेकर ब्लॉक-02 क्षेत्र का अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर अंधामोड़ के समक्ष प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:युवक के शव पानी टँकी में पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी, मौके पर पहुंचे विधायक
वही नदखुरकी कोलडम्प के विधायक विरोधी मजदूरों ने माले नेता बलदेव वर्मा के नेतृत्व में ट्रक इंट्री चेकपोस्ट पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।
जहाँ एक ओर विधायक समर्थक मुंशीयों की माने तो उन सभी का मुंशियाना बकाया है।और डीओ लिफ्टर से बकाया पैसे की मांग करने पर केस में फसाने का धमकी दिया जाता है।
जब से जेएमएम और कॉंग्रेस की सरकार बनी है तब से बाघमारा पूरा अशांत हो गया है आये दिन गोलीबम कोलियरी क्षेत्र में चल रही है।
आज अपने बकाये पैसे की मांग को लेकर ब्लॉक-02 का चक्का जाम किया है।
वही माले नेता बलदेव वर्मा का कहना है कि विधायक ढुलू महतो रंगदारी की मांग करते है।
जिसके कारण तीनों डम्प के मजदूर की स्थित भूखों मरने की हो गई है।इस लिए आज इसके विरोध में विधायक ढुलू महतो का पुतला दहन किया गया है।
इस दौरान विधायक विरोधी मजदूरों ने बताया कि 15 सालों से ढुलू महतो डम्प में राज कर रहा है,
जिससे हम मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए है।आज जब हेमन्त सोरेन की सरकार है और सब मजदूरों को रोजी-रोटी मिल रही है तो विधायक के गुंडे कोलियरी बंद कराना चाह रहे है।
कोलियरी बंद होने से हमारी रोजी-रोटी छीन जायेगी,तब हम मजदूर कहाँ जायेंगे।
वही मामले की सूचना पा कर सीआईएसएफ बल और बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है।