Dhanbad news:डंप हापड़ में कार्य कर रहे मजदूर हाईवा की चपेट में आने से पैर कटा”आक्रोशित मजदूरों ने पूरे प्लांट का कार्य किया ठप…
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया पाथरडीह मोनेट कोल वाशरी में मंगलवार की संध्या डंप हापड़ में कार्य कर रहे ठेका मजदूर अमर राय 40 वर्षीय पिता सिधुपदो राय हाईवा की चपेट में आने से बाया पैर कट गया। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने पूरे प्लांट का कार्य ठप करा दिया तथा विरोध प्रदर्शन करने लगे। इधर प्रबंधन कोल वाशरी कार्यालय से आस्ते से घिसक निकले। हालांकि प्रबंधन घायल ठेका कर्मी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया। वही पाथरडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:10 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार,मोबाइल कॉल तथा एसएमएस कर ठगी किए जाने का आरोप
बताते हैं कि मोनेट कोल वाशरी में रेलवे साइडिंग से हाईवा द्वारा कोयला लोड कर हापड़ में गिराया जा रहा था जहां पर ठेका मजदूर अमर राय, ओम प्रकाश महतो हापड़ में कोयला गिरा रहे थे। इसी क्रम में अमर राय की पैर फंस गई तब तक हाईवा पीछे से धक्का दिया, नीचे पूरी तरह चूर हो गई।दाहिना पैर सेक्चर हो गया है इस घटना में प्रबंधन पर सुरक्षा के प्रति अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। वही मास नेता सबूर गोराई, व भाजपा नेत्री पूनम देवी, स्वरूप राय अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पहुंचे घायल के बेहतर इलाज व मुआवजा के लिए हंगामा किया।