Dhanbad news:ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाए गए अलाव ने ली युवती की जान
1 min readNEWSTODAYJ_धनबादः जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नॉर्थ जियलगोडा के रहने वाले दशरथ पासवान की 22 वार्षिय बेटी गुड़िया ने ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाया. सोने के समय अलाव खटिया के नीचे रख ली. अलाव की वजह से खटिया और बिस्तर में आग लग गई. इस घटना में गुड़िया गंभीर रूप से झुलस गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
दशरथ पासवान ने बताया कि गुड़िया को मिर्गी की बीमारी थी. ठंड के कारण वह अपने कमरे में खटिया के नीचे गोइठे का जलाकर सो रही थी. इस दौरान सुलगते हुए आग खटिया और बिस्तर में लग गई. गुड़िया के कपड़ों में आग लगी तो वो चिल्लाने लगी. गुड़िया की आवाज पर उसकी मां दौड़कर कमरे में पहुंची और बचाने की कोशिश की. लेकिन गुड़िया गंभीर रूप से झुलस गई थी. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:गणतंत्र दिवस पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन
पुलिस ने बताया कि युवती मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. शरीर में आग लगी तो अचेतन की अवस्था में आ गई और ठीक से आवाज भी नहीं लगा सकी. काफी विलंब से युवती चिल्लाई, तब तक देर हो चुकी थी. इससे लड़की को बचाया नहीं जा सका