Dhanbad news:टायर की दुकान में लगी भीषण आग:10 फीट तक उठी लपटें, शार्ट-सर्किट से आग की आशंका, लाखों का टायर जलकर हुआ राख
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:टायर की दुकान में लगी भीषण आग:10 फीट तक उठी लपटें, शार्ट-सर्किट से आग की आशंका, लाखों का टायर जलकर हुआ राख
आप को बतादे वासेपुर को जाने वाली मुख्य सड़क भूली मोड़ के सामने टायर की दुकान में लगी है आग ये आग की लपेटे इतनी थी दुकान के सटे घर के लोगो मे ऑफरा तफरी मच गई
यह भी पढ़े…Dhanbad news:भाजपा नेता को गाली देने वाले युवक की हो गयी धुनाई
आग को देख पूरा नया बाजार के लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए आग को बुझाने में लग गए पर आग पर काबू नहीं पा सका फिर किसी ने दमकल को आग की सूचना दी दमकल वाहन आने के बाद आग पर बडी मसक्कत बाद आग पर काबू पाया गया
मनु खान नामक व्यक्ति की दुकान है आज जुमा होने के कारन दुकान संचालक नमाज पढ़ने गए थे पास के दुकानदार ने आग की खबर दुकान संचालक को दी वही इस आग से करीब 2 लाख की नुकसान होने की असंका लगाई जा रही है