Dhanbad news:झारुडीह कार्मेल स्कूल प्रबंधन ने निजी वाहन चालकों के लिए जागरूकता शिविर की आयोजित
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: मंगलवार को झारुडीह कार्मेल स्कूल प्रबंधन ने निजी वाहन चालकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित की गयी। बैठक में छात्राओं की सुरक्षा तथा ट्रैफिक जाम से निजात पर विशेष दिशा निर्देश चालकों को दिए गए।
सिस्टर कृति ने वाहन चालकों से अपील किया कि सभी चालक ट्रैफिक नियमो के अनुसार पूर्णतः सुरक्षित होकर चलें। स्कूल के बाहर उन वाहनों की पार्किंग भी पंक्तिबद्ध तरीके से हो। इसके लिए सभी वाहनों को एक नंबर जारी किया जा रहा है। इन्ही नंबर के आधार वाहन पार्क की जाएगी तथा नंबर के आधार पर चालक बच्चियों को स्कूल से पिकअप करेंगे।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:झारखंड राज्य कृषि एवम उपज और पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में की गई आम सभा
उन्होंने आगे बताया चालकों पर छात्राओं की सुरक्षा की भी जवाबदेही होती है। छात्राओं की सुरक्षा पूर्णरूपेण हो इसका भी ध्यान चालकों को रखनी है। चालक धूम्रपान का सेवन नही करे। धूम्रपान का सेवन कर वाहन चलाने पर सदैव दुर्घटना होने की संभावना प्रबल रहती है।