Dhanbad news:झारखंड अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों का दल पहुंचा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, फीस वृद्धि,एनुअल फीस जमा करने को लेकर दबाव पर आपत्ति जताई…
1 min read
Dhanbad news:झारखंड अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों का दल पहुंचा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, फीस वृद्धि,एनुअल फीस जमा करने को लेकर दबाव पर आपत्ति जताई…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news: धनबाद पब्लिक स्कूल डीएवी कोयला नगर समेत कई अन्य निजी विद्यालयों के द्वारा सरकार के निर्देश के विपरीत ट्यूशन फीस में वृद्धि करने एवं इसके अलावा कई अन्य तरह के शुल्क लेने और एनुअल फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए झारखंड अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों का एक दल सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने पहुंचा लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस कार्यालय में मौजूद नहीं थी जिसके वजह से अभिभावक संघ ने आक्रोश जताया ।
मीडिया से बात करते हुए महिला अभिभावक एवं संघ के नेता प्रदीप सहाय ने निजी विद्यालयों के मनमानी पर रोक लगाने की मांग सरकार से की और उनके द्वारा शिक्षा के अधिकार कानून एवं झारखंड शिक्षा न्यायधिकरण द्वारा निर्देशित आदेशों की उलंघन के लिए कार्यवाई की मांग की गई।