Dhanbad news:अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शराब पीने से मौत की आसंका, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्ड के लिए….
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया थाना क्षेत्र के नई दुनिया में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार 5 जनवरी को सुबह नई दुनिया के समीप स्थित पीपल पेड़ के पास एक व्यक्ति का शव मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने झरिया थाना को जानकारी दी. सूचना मिलने पर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:पूर्व विधायक पर हुए नक्सली हमले से आक्रोशित भाजपाइयों ने फूंका हेमंत सोरेन का पुतला
मौके पर पहुँचे झरिया थाना के पुलिस अधिकारी विक्रम उरांव ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि अज्ञात शव पड़ा है. सूचना मिलते हीं हम लोग मौके पर पहुंचे.
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया साथ ही मृतक के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. वही कहा गया की शराब ने मौत होने की संभावना है.