Dhanbad news:जीन्स की दुकान में बीती रात चोरों ने की चोरी
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा थाना अंतर्गत बाघमारा बस्ती स्थित एक जीन्स की दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी कर ली।आज जब दुकानदार सुशील कुमार ने जब दुकान खोला तब घटना का पता चला।चोरों ने दुकान के ऊपरी हिस्से में लगे लोहे की सीट को काटकर दुकान में रखे लगभग 25 हजार के कपड़े ले उड़े।हलाकि गल्ले में रखे नकदी ले जाने में असफल रहे।घटना में एक गम्भीर बात भी सामने आया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:नदखुरकी कोलडम्प बना रणक्षेत्र,विधायक ढुल्लू एवम जलेश्वर समर्थकों में फिर हुई झड़प
भुक्तभोगी दुकानदार की माने तो कल तीन युवक जो नशे को हालत में थे,दुकान में आए और कपड़े खरीदने लगे,पर जब मोल भाव ठीक नही हुआ तो पहले तो अपने पास पिस्टल होने की धमकी देने लगे और कई प्रकार की धमकियां देते हुए चले गए।दुकानदार को इन्हीं युवकों पर चोरी का शक है।हलाकि मामले की छानबीन में बाघमारा पुलिस जुट गई है और शक के आधार की भी जांच की जा रही है।