Dhanbad news:जिन्दगी और मौत के जंग में:रमेश पांडेय कोयलांचल वाशियो के संग,करा रहे है लोगो को आक्सीजन मुहैया…
1 min read
Dhanbad news:जिन्दगी और मौत के जंग में:रमेश पांडेय कोयलांचल वाशियो के संग,करा रहे है लोगो को आक्सीजन मुहैया…
NEWSTODAYJ:धनबाद:जििले में आक्सीजन की जरूरत को देखते हुए जरूरत मंद लोगों को जिनका आक्सीजन लेबल 90 से कम हैं वैसे पीड़ितों को लगातार तीन दीन से भारतीय जन तंत्र मोर्चा के प्रदेश के नेता एवं समाजसेवी श्री रमेश पांडेय के द्वारा निशुल्क आक्सीजन स्लेंडर उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।इस आफत बिपत महामारी में अपने जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में हमेशा की तरह अपने कोयलांचल वाशियो के लिए संजीवनी बूटी रूप में आक्सीजन स्लेंडर भारतीय जन तंत्र मोर्चा के प्रदेश नेता श्री रमेश पांडेय उपल्ब्ध कराने का काम लगातार कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज भी विवेक खंडेल वाल की मां जिनका आक्सीजन लेबल काफी कम हो जाने के कारण एवं सुमित्रा देवी का आक्सीजन लेबल 80 होने से नाजुक स्तिथि को देखते हुए आक्सीजन स्लेंडर निशुल्क उपलब्ध कराया गया.
आज जिन्दगी और मौत के जंग में,रमेश पांडेय कोयलांचल वाशियो के संग में इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए लगातार सेवा में दीन रात लगे हुए हैं। और लोगों से अपील किए हैं की घर में रहे सुरक्षित रहें