
NEWSTODAYJ_Bollywood में अपने काम की बदौलत पहचान बना चुके झारखंड धनबाद के रहने वाले अभिनेता जावेद पठान की पहली हिंदी फिल्म “हॉरर लव स्टोरी” शुक्रवार को धनबाद के पूजा टॉकीज सिनेमा हॉल से प्रदर्शित हो रही है. फिल्म के उद्घाटन कार्यक्रम में लीड एक्टर जावेद पठान के माता-पिता भी पहुंचे. जहां उन्होंने मूवी का विधिवत उद्घाटन किया.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:युवक ने अपने ही दोस्त पर अपनी बीवी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज करवाई
फिल्म में अभिनेता जावेद पठान बतौर लीड रोल में हैं. वहीं इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या चौबे निभा रही हैं. फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर, मुस्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं.
फिल्म ‘हॉरर लव स्टोरी के निर्देशक इसरार अहमद हैं. जो पहले भी नवाजुदीन सिद्दीकी को लेकर लतीफ फिल्म बना चुके हैं. ” हॉरर लव स्टोरी “ की पूरी शूटिंग मुंबई के विभिन्न लोकेशन पर की गयी है.