Dhanbad news:जान हथेली पर रख रेलवे फाटक पार कर रहे है लोग, लापरवाही में चली गईं हैं कई जानें
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:जान हथेली पर रखकर किस तरीके से लोग रेलवे फाटक को पार करते हैं धनबाद के भुली मोड़ में इसका उदाहरण देखने को मिला जहाँ रेलवे लाइन है चलती ट्रेन है, चलती माल गाड़ी है लेकिन फिर भी लोग खतरे से खेलने में बाज नहीं आ रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही कभी भी आफत बन सकती है और जान जा सकती है.
दर्सल धनबाद स्टेशन से बैंक मोड़ को जोड़ने वाला मुख्य सड़क पर इन दिनों मर्मरती का कार्य चल रहा है जिससे लोगो को स्टेशन से बैंक मोड़ जाना हो या फिर बैंक मोड़ से स्टेशन अना हो इसी सड़क का इस्तेमाल किया जाता है
आप को बतादे आने जाने के रास्ते और भी है परंतु लोगों को कुछ ज्यादा ही जल्दी है तभी तो अपनी जान हथेली पर रख कर रेलवे लाइन पार कर रहे है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:Upsc में सफल शुभम लौटा धनबाद,खूब गाजे बाजे के साथ परिवार ने किया स्वागत
पर ऐसे में सवाल यह उठता है के दर्जनों लोग इस तरह से रेलवे लाइन पार कर रहे है अगर किसी तरह की घटना घटी तो इसका जिमेवार कौंन होगा
न्यूज टुडे झारखण्ड लोगो से अपील करता है के सही रास्ते का इस्तेमाल करे और सेफ रहे
एवं रेल प्रसाशन और जिला प्रसाशन इस तरह रेल लाइन पार करने वालो पर अंकुश लगाए ताकि किसी तरह की कोई घटना ना घटे