Dhanbad news:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,दो लोग घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गये. घटना निरसा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव की है. दोनों पक्ष के लोगों ने निरसा थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक पक्ष के निजाम खान का कहना है कि वह जमीन उनकी पुश्तैनी है. उक्त जमीन पर उनका भी हिस्सा है. जहांगीर खान की ओर से जमीन को कब्जा में करने का प्रयास किया जा रहा था.
यह भी पढ़े…DHANBAD NEWS:धनबाद पहुँचे CID एडीजी प्रशांत कुमार पार्वती मौत मामले की जाँच में
इसका उनलोगों ने विरोध किया, तो जहांगीर खान ने उनके पुत्र मुरताज खान को लाठी से पीटकर घायल कर दिया. मुरताज खान के सिर में चोटें आई है.
दूसरे पक्ष के घायल जहांगीर खान ने बताया कि घर के पास उनकी रैयती जमीन है. ऑनलाइन में भी जमीन उन्हीं के नाम पर दर्ज है. शुक्रवार की सुबह उनका पुत्र उक्त जमीन पर बांस-बल्ली गाड़ रहा था.
इसी दौरान उनके रिश्तेदार निजाम खान, सुल्जर खान आए व उनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे. हो हल्ला सुनकर जब वे बाहर आए व बीच-बचाव करने लगे तो उन दोनों ने लाठी से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया.