Dhanbad news:जमीन पर जबरदस्ती रंगदारों, दबंगों द्वारा कब्जा करने के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad :- गरीब की जमीन पर जबरदस्ती रंगदारों, दबंगों द्वारा कब्जा करने की साजिश पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। गोविंदपुर के गायडेहरा मौजा में गरीब की जमीन को लूटने की साजिश पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान लोगों ने हाथ में तख्तियां पर स्लोगन लिखकर प्रशासन से न्याय की मांग की।
वही मोहम्मद अंसारी ने मीडिया को बताया कि डोकरा में अग्नि प्रभावित क्षेत्र में कुल 34 परिवार है। गोविंदपुर गायडेहरा मौजा 168 में जमीन खरीदने थे और अब जब जमीन पर इमारत बनाने जा रहे हैं तो वहां के रंगदार, असामाजिक लोग हमला कर मार पीट कर रहा है एवं जबरन जमीन को छीनने की कोशिश रहा है।
और मुख्य रंगबाज गायडेहरा में रहने वाला मोहम्मद इलियास अंसारी बीते दिनों हमारी जमीन पर जेसीबी चलाने की वारदात भी सामने आई है। रोकने पर सोची समझी साजिश के तहत 30 से 35 लोगों से हमला करवाया गया।
गोविंदपुर थाना को लिखित रूप से शिकायत की गई है। और इस धरना के माध्यम से उपायुक्त से और वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हैं कि गरीबों का जमीन जो माफिया लोग रंगदारी तरीके से छीन रहे है ऐसे गुनहगारों को कानून गिरफ्तार करें और सजा हो। इस आंदोलन से यही मांग करते हैं कि कानून का राज हो गरीब का हक मिले।