Dhanbad news:जमीन एवम मुवावजे को लेकर मायनोप के समक्ष धरना दे रहे मानो व उसके पति को किया गया गिरफ्तार…..
1 min read
Dhanbad news:जमीन एवम मुवावजे को लेकर मायनोप के समक्ष धरना दे रहे मानो व उसके पति को किया गया गिरफ्तार…..
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:जमीन के बदले मुआवजा की मांग को लेकर मुराईड़ीह कोलियरी स्थित आउटसोर्सिग कंपनी माईनॉप भूमिगत खदान के समक्ष धरना पर बैठी आदिवासी महिला मानो देवी व उसके पति मनसा टुडू को बरोरा थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। धरना में शामिल उसके समर्थकों को भी पुलिस ने हटा दिया।
पुलिस धरना स्थल पर लगे तंबू को उखाड़ कर वहां से तीर धनुष, नगाड़ा, लाठी, डंडा, बैनर सहित बैग में रखा कई सामान जब्त कर थाने ले गई। कुछ समय के लिए पुलिस को आंदोलनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस की सख्ती के बाद विरोध कर रहे लोग शांत हो गए। गिरफ्तार दोनों लोगों को पुलिस कोर्ट ले गयी, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गुरुवार को धरना का तीसरा दिन था। दरअसल मंगलवार की शाम माईनॉप कर्मचारी व आंदोलनकारियों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए थे। मारपीट को लेकर बरोरा थाना की पुलिस ने मुराईडीह कोलियरी के पीओ सह बरोरा क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर की शिकायत पर मनसा, मानो तथा 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की। मनसा पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगा रहा था।
क्या है मामला :
दरिदा पंचायत के सिदवारटांड़ में बीसीसीएल ने लगभग एक हजार आवासों का निर्माण और माईनॉप आउटसोर्सिग भूमिगत खदान का संचालन कर रही है। जिस जमीन पर आवासों का निर्माण तथा खदान का संचालन किया जा रहा है। उस भूभाग में 220 एकड़ 18 डिसमिल जमीन के स्वामित्व का दावा करते हुए सिदवार टांडगड़ निवासी मानो देवी ने लगातार 2016 से आंदोलन करते आ रही हैं। फिलहाल मानो देवी ने बरोरा क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली भूमिगत आउटसोर्सिंग खदान के जमीन के स्वामित्व का दावा करते हुए मुआवजा व नियोजन की मांग कर मंगलवार से अपने समर्थकों के साथ धरना दे रही रही थीं।