Dhanbad news:जज मौत मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 10 दिन के लिए रिमांड पर लिया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जज मौत मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 10 दिन के लिए रिमांड पर लिया है. इसके बाद सीबीआई दोनों आरोपियों को लेकर दिल्ली गई है. इससे पहले सीबीआई ने धनबाद एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले में दोनों आरोपियों को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया था।
इस दौरान सीबीआई ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि कुछ ऐसी जांच हैं, जिसमें लगभग 7 दिन का समय लग सकता है और आरोपियों को धनबाद से बाहर ले जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़े…..Dhanbad News:छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में एसडीएम का हुआ तबादला, लगातार भाजपा घेर रही थी हेमंत सरकार को
बुधवार को धनबाद के जज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के हाईप्रोफाइल मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों राहुल वर्मा और लखन वर्मा को फिर से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड पर लिया इससे पूर्व 6 अगस्त को अदालत ने दोनों आरोपियों को 5 दिनों के लिए सीबीआई को सौंपा था, जिसकी अवधि गुरुवार को खत्म हो रही थी।
सीबीआई की स्पेशल टीम एसपी जगरूप एस सिन्हा और एएसपी सह कांड के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 3 गाड़ियों में बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंचे. यहां धनबाद सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में अभियुक्तों को पेश किया और 10 दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में फिर से देने की मांग की.