Dhanbad News:जज मौत मामले में कारवाई तेज,243 संदिग्ध को लिया गया हिरासत में:250 ऑटो को लाया गया थाने…..
1 min read
Dhanbad News:जज मौत मामले में कारवाई तेज,243 संदिग्ध को लिया गया हिरासत में:250 ऑटो को लाया गया थाने…..
NEWSTODAYJ_धनबाद में जज मौत मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस एवम एसआईटी की टीम लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर मौत के कारणों को उजागर करने में जुटी है शनिवार रात से ही पुलिस ने मेजर ड्राइव चलाकर पूरे जिला को खंगालना शुरू कर दिया है। इस दौरान जिला के तमाम थानों से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। कई अपराधियों की गिरफ़्तारी के साथ होटलो को भी खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं एसआईटी ने रविवार को एक बार फिर से क्राइम सीन का पुनः निरीक्षण किया। इस दौरान एसआईटी के मुखिया एडीजी संजय आनंद लाटकर खुद भी मौजूद रहे।
एडीजे-8 उत्तम आनंद मौत मामले में एसआईटी ने रविवार को धनबाद सर्किट हाउस में मैराथन बैठक की। बैठक की अगुआई खुद एडीजी संजय आनंद लाटकर कर रहे थे। इसी बीच पुरे जिले में इस बाबत पुलिसिया कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा था। देर शाम सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते हुए धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मेजर ड्राइव चला कर शनिवार रात से रविवार सुबह तक धनबाद के सभी 55 थाना क्षेत्रों से कुल 243 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे अलग-अलग थानों में पूछताछ की गई। जिसमें अलग-अलग कांडो में संलिप्त 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को धनबाद के 53 होटलों की भी जाँच की गई। इसके अलावा जिले के विभन्न थानों से करीब 250 ऑटो को भी पकड़ कर धनबाद थाना लाया गया। जहाँ सभी ऑटो के कागजातों की जाँच की गई। उन्होंने पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी के निलंबन की कार्रवाई पर जानकारी देते हुए कहा कि ऑटो चोरी की एफआईआर दर्ज करने में विलंब और लापरवाही के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
इसके अलावा एडीजी मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले एक सब इन्स्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि जज मौत मामले में सभी बिन्दुओ पर जाँच जारी है।