Dhanbad news:छात्र संगठनों पर एक बार फिर लाठीचार्ज,बंद के दौरान कर रहे थे प्रदर्शन, कई प्रदर्शनकारी हुए घायल स्थिति तनावपूर्ण….
1 min read
Dhanbad news:छात्र संगठनों पर एक बार फिर लाठीचार्ज,बंद के दौरान कर रहे थे प्रदर्शन, कई प्रदर्शनकारी हुए घायल स्थिति तनावपूर्ण….
NEWSTODAYJ_धनबाद: शनिवार को भाजयुमो और भाजपा सहित कई संगठन धनबाद बंद का आवाहन किया था बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो सहित अन्य छात्र संगठन पर एक बार फिर प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिससे धनबाद क्षेत्र रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।
धनबाद समाहरणालय से रणधीर वर्मा चौक तक स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भगदड़ मच गया बता दें कि शुक्रवार को धनबाद समाहरणालय में शिक्षा मंत्री बन्ना गुप्ता उपायुक्त सहित धनबाद के सभी विधायकों और अधिकारियों के साथ 20 सूत्री की बैठक के दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा मंत्री से मिलने और जैक के द्वारा रिजल्ट में की गई अनियमितता को लेकर अपनी बातों को रखने के लिए आंदोलन कर रहे थे।
यह भी पढ़े..…Dhanbad news:सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई पहुंची घटनास्थल,फॉरेंसिक विभाग ने भी जांच किया
इस दौरान एसडीएम के नेतृत्व में जमकर लाठियां बरसाई गई जिसमें दर्जनों छात्र चोटिल हुए थे और कई को हिरासत में भी लिया गया था।
इस दौरान भाजयुमो भाजपा सहित अन्य संगठन के लोग एसडीएम और पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को धनबाद बंद का आवाहन किया था इस दौरान छात्र संगठन के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।
तभी एक बार फिर पुलिस एक्शन में आ गई और प्रदर्शन कर रहे संगठन के लोग हैं और छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।