Dhanbad news:चक्रवाती तूफान यास से बचा धनबाद, जिला प्रशासन की दुरुस्ती से हुई यास तूफान से नाम मात्र क्षति…
1 min read
Dhanbad news:चक्रवाती तूफान यास से बचा धनबाद, जिला प्रशासन की दुरुस्ती से हुई यास तूफान से नाम मात्र क्षति…..
NEWSTODAYJ_धनबाद : जिले में ‘यास’ तूफान का असर काफी तीव्र रहा। तेज हवाओं के चलते कई वृक्ष टूटे। वही लगातार बूंदाबांदी ने कई जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है। हालांकि तूफान के मद्देनजर सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम रहा। वही एनएच2 पर भी वाहनों का आना जाना सामान्य से कम था। जिला प्रशासन ने ‘यास’ तूफान से बचाव के लिए समय रहते काफी तैयारियां की थी। जिससे जिले में कम से कम क्षति पहुंची।
तूफान से कम नुकसान होने की वजह से कोयलांचल वासी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं प्रशासन के कार्यों की सराहना भी कर रहे हैं। जिस प्रकार आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने समय रहते जरूरी एहतियाती कदम उठाए, वह नि:संदेह सराहनीय रहा। तूफान के मद्देनजर बिजली विभाग, नगर निगम और पीएचईडी ने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की।