Dhanbad news:ग्रामीणों विस्थापितों रैयतों ने अपनी बिभिन मांग को लेकर 4Aपेच आउटसोर्सिंग का काम किया ठप
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया भौरा 4 नंबर के ग्रामीणों विस्थापितों रैयतों ने अपनी बिभिन मांग बिजली,मुवावजा, नियोजन और विस्थापन सड़क सहित अन्य मांगों को लेकर 4Aपेच आउटसोर्सिंग का काम अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया गया है .
भी पढ़े…Dhanbad news:उपायुक्त की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न
ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा 8 बार इस मुद्दे पर वार्ता की गई लेकिन एक भी बात इस पर अमल नहीं किया गया बार-बार बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया और उसे पूरा नहीं किया गया जिस के विरोध में सारे ग्रामीण शनिवार को 4a पेज आउटसोर्सिंग का काम को अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया गया इसकी सूचना पाकर भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार और जोरापोखर के सर्किल इंस्पेक्टर राजदेव सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारी बात को नहीं मान रहे हैं और अनिश्चितकालीन धरना पर अडिग है उन लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर तत्काल पहल नहीं होता है तब तक हम लोग का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ आउटसोर्सिंग के लगभग 150 वर्करों को आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा एक रणनिती के तहत आउटसोर्सिंग कर्मियों को नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है जिसको लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कर भी दूसरी तरफ हुजूम बना कर खड़े हैं और अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि हमें भी रोजगार दिया जाए क्योंकि कंपनी के द्वारा नो वर्क नो पे कर दिया गका है।दोनो पक्ष आमने हो गए महोल उग्र हो गया इसी बीच आउटसोर्सिंग के प्रबंधक पेच पहुंचे और जबरन गाड़ी स्टार्ट कर काम चालू करने का प्रयास किया तभी ग्रामीण उग्र हो गए और महिलाएं रास्ते में ही बैठकर विरोध करना शुरू कर दिया वहीं महिलाओं का कहना था कि जब तक हमारी मांगों को पहल किया जाए जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हम लोग यहीं बैठे रहेंगे