Dhanbad news:गोली कांड मामले में घायल शनि के बयान पर 2 लोगों पर मामला दर्ज
1 min read
NEWSTODAYJ _Sindri : गोशाला ओपी क्षेत्र के गोशाला बाजार में होली से एक दिन पहले विगत 18 मार्च की रात गोली कांड मामले में घायल, दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाजरत रोहित शनि के फर्द बयान पर गोशाला ओपी में इमानुवेल बेन्जामिन उर्फ मणि, रितिक गोयल एवं एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.
इनमें रितिक गोयल की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि दो की तलाश की जारी है. अपने बयान में रोहित ने दो नामजद आरोपियों के अलावा किसी ओझा का भी जिक्र किया है. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस कांड में लिप्त दो अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा