Dhanbad news:गार्ड लोको पायलट रेलकर्मी व रिटायर रेलकर्मी अपनी समस्याओं को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
1 min read
NEWSTODAYJ _धनबाद के डीआरएम ऑफिस के प्रांगण में गार्ड लोको पायलट रेलकर्मी व रिटायर रेलकर्मी अपनी समस्याओं को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
भारतीय रेलवे ने ब्रिटिश जमाने की परंपरा को खत्म करना शुरू कर दिया है। रेल गाड़ियों में गार्ड बाक्स अब अतीत का हिस्सा बन जाएंगे। इससे जहां गार्ड को अपने और ट्रेन चलाने की जरूरत के सामान ढोने होंगे.
वहीं तकरीबन छह हजार रेलवे पोर्टर की नौकरी जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके विरोध में आल इंडिया गार्ड काउंसिल ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में रेलवे गार्ड धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।