Dhanbad news:कोविड मरीजों के लिए चार रिसोर्ट को आईसीयू बेड तैयार रखने का निर्देश
1 min read
Dhanbad news:कोविड मरीजों के लिए चार रिसोर्ट को आईसीयू बेड तैयार रखने का निर्देश…..
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने आज सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम में वेडलॉक ग्रीन्स, विवाना, पार्कलेन तथा किंग्स रिसोर्ट के प्रबंधकों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रिसोर्ट संचालकों से कहा कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आपदा की इस घड़ी में सभी रिसोर्ट में 10 से 20 ऑक्सीजन सपोर्ट फैसिलिटी को तैयार रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर वहां लोगों का उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा 2-3 दिनों के बाद पुनः एक बार रिसोर्ट संचालकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक में वेडलॉक ग्रीन्स के सुमन चक्रबर्ती, विवाना के विश्वजीत चौबे, पार्क लेन से रत्नेश एवं विक्रांत वर्मा तथा किंग्स रिसोर्ट के अभिषेक बर्मन शामिल थे।